desi shayari

शनिवार, 23 सितंबर 2017

वक्त भी सिखाता है और गुरु भी- अनमोल वचन





1.वक्त भी सिखाता है। और गुरु भी, पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की, गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है। और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬


2.सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरुरत नहीं होती, नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरुरत नहीं होती, जो बढ़ते है ज़माने में अपने मजबूत इरादों पर, उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरुरत नहीं होती।

▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬


3.आदमी की सोच और नियत समय समय पर बदलती रहती है, चाय में मख्खी गिर जाए तो चाय फेंक देता है, और अगर देशी घी में मख्खी गिर जाए तो मख्खी को फेंक देता है।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬


4.जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना, क्यूंकि जहा सुई का काम हो वहाँ तलवार काम नहीं करती।

▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬


5.पैसा घर तक साथ रहेगा और परिवार स्मशान तक, जबकी कर्म और धर्म इस लोक के साथ परलोक में भी साथ रहेगा।

▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬


6.किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि, दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें