desi shayari

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

नींद नहीं सपने बदलते हैं- अनमोल वचन





1.नींद नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं रास्ते बदलते हैं, जगा लो जज्बा जीतने का, किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदलें वक्त जरुर बदलता है।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬



2.वह खुद ही तय करते हैं, मंजिल आसमानों की, परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की, रखते हैं जो हौसला आसमां छूने का, उनको नहीं परवाह कभी गिर जाने की।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬



3.पाना है जो मुकाम वो अभी बाकी है,अभी तो आए है जमीं पर आसमा की उड़ान अभी बाकी है, अभी तो सुना है लोगो ने सिर्फ मेरा नाम,अभी इस नाम कि पहचान बनाना बाकी है।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬



4.टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत के तख्तो ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬



5.मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।


▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें