desi shayari

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

उसकी मौहब्बत का अंदाज भी बड़ा नट खट है




उसकी मौहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट है,
बाहों में भर कर कहते है, की संभालो अब मुझको। 2.दूध वाले हडताल करते हें,तो दूध सडक पर फेंक देते हैं,
टमाटर वाले हडताल करते हैं, तो टमाटर सडक पर फेंक देते हैं।
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आयेगी।


आजकल एक नया चलन शुरू हुआ है, घर बैठे मोबाईल से बुक कराके कुछ भी मंगा लो।
एक सरदार ने सलामत स्वीट्स को फ़ोन लगाया,
सलामत स्वीट्स मे आपका स्वागत है,
कहिए क्या चाहिए
सरदार बोला मिठाई चाहिए।
लड्डू के लिए एक दबाए,
रसगुल्ला के लिए दो दबाए,
काजू कतली के लिए तीन दबाए,
गुलाब जामुन के लिए चार दबाए,
मलाई पेड़े के लिए,
सरदार बोला मुझे लड्डू चाहिए थे,
मैंने एक दबाया,
बूंदी के लिए एक दबाए,
मोतीचूर के लिए दो दबाए,
मगज के लिए तीन दबाए,
सोंठ के लिए चार,
सरदार ने दो दबाया,
मोतीचूर चाहिए।
एक किलो के लिए एक दबाए,
पाँच किलो के लिए दो दबाए,
एक क्विंटल के लिए तीन दबाए,
गलती से तीसरा बटन दब गया।
डर के मारे सरदार ने फोन काट दिया ।
पर अगले ही पल फ़ोन आया,
आपसे एक क्विंटल मोतीचूर के लड्डू का आर्डर मिला है, अपना एड्रेस बताए।
सरदार बोला मैंने तो कोई फोन नहीँ किया है ।
आपके भाई ने किया होगा
इसी नंबर से था।
अपने भाई को फ़ोन दीजिए।
सरदार बोला
हम लोग छः भाई हैं।
बड़े से बात के लिए एक दबाए,
उससे छोटे के लिए दो दबाए,
उससे छोटे के लिए तीन दबाए,
उससे छोटे के लिए चार,
सामने वाले ने फ़ोन काट दिया।


 लड़का फ़ोन पर क्या कर रही हो
लड़की मेल निकाल रही हूँ यार,
लड़का हाँ, गर्मी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मैल जम ही जाता है।
लड़की मैं ऑफिस में हूँ, कुत्ते
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें